दौसा.जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एटीएम लूट की वारदात अंजाम दी. बदमाशों ने मानपुर पुलिस की गश्त व्यवस्था को खुली चुनौती दी और सिकराय उपखंड मुख्यालय से एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ कर फरार हो गए (Dausa Gang of Thieves). इस दौरान बदमाशों ने होमगार्ड के एक जवान को भी लहूलुहान कर दिया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
अलर्ट तो पहुंचा, मगर देर हो गई: पुलिस के मुताबिक बुधवार अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे 8 से 10 बदमाश एटीएम लूटने के लिए सिकराय पहुंचे. जैसे ही उन्होंने एटीएम तोड़ने की कोशिश की सेंसर से अलर्ट मैसेज बैंक कंट्रोल रूम तक पहुंच गया. तुरंत ये मैसेज पुलिस तक पहुंचाया गया. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं पर पैदल गश्त कर रहा होमगार्ड जवान भी मौके पर पहुंचा. बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन हथियार लैस बदमाशों ने होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया. उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए.
जब तक पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची तो होमगार्ड का जवान घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और बदमाश फरार हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से घायल होमगार्ड के जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन बदमाशो का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.