राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन पंखे के लिए दौसा डीएम की गाड़ी कुर्क करने पहुंची टीम, जानिए पूरा मामला - Action against Dausa DM

दौसा जिला कलेक्ट्रेट में आज न्यायालय की टीम डीएम की (Action against Dausa DM) गाड़ी कुर्क करने पहुंची थी, लेकिन उन्हें बिना गाड़ी कुर्क किए ही लौटना पड़ा.

Dausa DM vehicle attachment order
दौसा डीएम की गाड़ी कुर्क करने के आदेश

By

Published : May 15, 2023, 4:50 PM IST

Updated : May 15, 2023, 4:57 PM IST

दौसा डीएम की गाड़ी कुर्क करने पहुंची टीम

दौसा. जिले के कलक्ट्रेट में सोमवार को अजीब वाक्या देखने को मिला है. यहां न्यायालय की टीम केवल तीन पंखों के लिए जिला कलेक्टर की गाड़ी के कुर्की के आदेश लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गई. इसपर कलेक्टर का चालक डीजल डलवाने की बात कह कर गाड़ी ले गया और काफी देर बाद भी नहीं लौटा. ऐसे में न्यायालय की टीम बिना गाड़ी को कुर्क किए ही लौट गई.

क्षतिपूर्ति और नए पंखे लगाने के आदेश : दौसा न्यायालय सेल अमीन विनोद कुमार ने बताया कि दौसा के सिविल लाइन में अनिल कुमार नामक न्यायिक कर्मचारी रहता था. इसके आवास पर तीन पंखे खराब थे, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन पंखों को सही नहीं करवाया. इसपर कर्मचारी ने स्थाई लोक अदालत में दावा पेश किया. इस दावे के आधार पर न्यायालय ने पीडब्ल्यूडी को न्यायिक कर्मचारी को 25 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति और तीन नए पंखे लगाने के आदेश दिए.

पढ़ें. करोड़ों रुपए का भुगतान नहीं करने पर चंबल सीएडी में कुर्की की कार्रवाई

मंगलवार को होगी कार्रवाई : मार्च माह में दिए गए आदेशों की पालना नहीं हुई तो एम जे एम न्यायालय ने कुर्की आदेश दे दिए. इसमें दौसा डीएम की गाड़ी के कुर्की आदेश के साथ-साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और सहायक अभियंता की कुर्सी को कुर्क करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में न्यायालय के आदेश के बाद आज न्यायिक विभाग की टीम कुर्की आदेश लेकर गाड़ी कुर्क करने कलक्ट्रेट पहुंची थी. बताया जा रहा है कि अब गाड़ी को कुर्क करने की कार्रवाई मंगलवार को की जाएगी.

Last Updated : May 15, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details