दौसा. दौसा जिला चिकित्सालय को शुक्रवार को बड़ी सौगात मिली. जिला चिकित्सालय में कोरोना जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया साथ ही ऑक्सीजन प्लांट को भी चालू किया गया. जिला कलेक्टर पियूष सांवरिया ने शुक्रवार को कोविड-19 ववैश्विक महामारी के लिए जांच लैब का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दौसा में शुक्रवार से कोविड-19 की जांच हो सकेगी.
जिला कलेक्टर पियूष सांवरिया इसके लिए दौसा कलेक्टर पियूष सांवरिया ने आरटी पीसीआर लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया. पहले दौसा से कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल एकत्रित कर जयपुर भिजवाया जाता था. जिसके चलते समय अधिक लगता था लेकिन अब दौसा में ही आरटी पीसीआर लैब स्थापित होने से कोविड-19 की जांच शीघ्रता से हो पाएगी जिससे कोरोना मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा.
कलेक्टर पीयूष ने बताया कि लैब में सभी मशीनें और संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं साथ ही स्टाफ भी लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में यहां पर पर्याप्त मात्रा में स्टाफ लगाकर इस आरटी पीसीआर लैब को सुगमता से संचालित किया जाएगा. साथ ही जिला कलेक्टर कलेक्टर पियूष समरिया कहा कि लंबे समय से स्थापित हो चुकी ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर उसे चालू करवाया जाएगा.
पढ़ें-दौसा : मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर रवाना हुए पीयूष गोयल...बांदीकुई जंक्शन का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना जांच लैब शुरू होने से अब जांच में लगने वाली देरी से निजात मिलेगी. सैंपल भी अधिक लिए जा सकेंगे. वहीं, ऑक्सीजन प्लांट को लेकर उन्हें बताया कि तकनीकी वजह से ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं हो पाया था अब इसे चालू कर दिया गया है. इसमें 1 मिनट में 150 लीटर ऑक्सीजन गैस मिल सकेगी जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी