राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः विज्ञान संबंधी प्रोजेक्टों को देख कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को किया प्रोत्साहित

बुधवार को जिला मुख्यालय पर दौसा जिला कलेक्टर ने भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया. कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों की जानकारी ली और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया.

By

Published : Oct 9, 2019, 5:58 PM IST

District Collector encouraged student, कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया

दौसा. जिले के सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी में लगवाए गए. बुधवार को इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया. प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मेले में प्रोजेक्ट की जानकारी ली और सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया.

कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया.

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि विज्ञान संबंधी प्रोजेक्ट बनाए हैं जो कि बहुत ही शानदार हैं. अगर सही दिशा और मार्गदर्शन दिया जाए तो यह भविष्य में देश के लिए अच्छा योगदान दे सकते हैं. कलेक्टर ने कहा कि इनकी सोच बहुत अच्छी है, इन विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता दर्शाती है. इन प्रोजेक्टों में इस चीज का एहसास होना दिखाया है कि आने वाले समय में आने वाली पीढ़ी के लिए जो प्राकृतिक संपदा है, कोयला, तेल बिजली और पानी यह चीजें धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.

इन सब को बचाने के लिए किस तरह काम किया जा सकता है जो कि सराहनीय कार्य है. इस दौरान स्मार्ट सिटी बनाने वाले एक छात्र हेमराज मीणा ने बताया कि उनके द्वारा बनाई इस स्मार्ट सिटी में कचरा रीसाइक्लिंग से लेकर बायोप्लांटेशन, ऑटो बिजली कट जैसे कई तरह के सिस्टम लगाए गए हैं. इस बायो प्लांट से लगभग तीन हजार लोगों को रोजाना एक साल तक ऑक्सीजन दी जा सकती है. इस तरह जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए छात्रों ने अपने अपने प्रोजेक्ट जिला कलेक्टर को बारी-बारी से समझाया.

ये भी पढ़ें:निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला

विज्ञान मेले के शुभारंभ से पूर्व शिक्षा विभाग की ओर से एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, उप शिक्षा निदेशक मन्ना लाल मीणा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details