दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के गुढा कटला कस्बे के गौर बस स्टैंड पर (Crime in Dausa) एक मामूली बात को लेकर फिल्मी अंदाज में दो युवकों पर आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. मौके से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने हमलावरों से अकेले भिड़कर युवकों को बचाया.
जानकारी के अनुसार कस्बे के गौर बस स्टैंड पर सड़क किनारे से मोटरसाइकिल हटाने की बात पर एक जीप में सवार सात-आठ लोगों ने (Film Style Fight in Dausa) दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक को पिटता देख वहां से होकर गुजर रहे बसवा थाने के एएसआई कैलाश मीणा ने मौके पर युवक का बीच-बचाव करते हुए हमलावर दो-तीन युवकों को धर दबोचा. पुलिस को देख हमलावर अन्य युवक जीप में सवार हो मौके से भाग निकले. घायल युवक भागचंद सैनी ई-मित्र संचालक था, जिसके पास बैग में एक लाख से अधिक की नकदी भी बताई जा रही थी.
घटना की थोड़ी देर बाद चौकी से मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल को बांदीकुई के राजकीय चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया हमले में युवक के हाथ एवं पैर में फ्रैक्चर होना भी बताया जा रहा है. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को कस्बे के व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके चलते बांदीकुई-दौसा सड़क मार्ग करीब आधा घंटा बाधित रहा.