दौसा.जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के आभानेरी गांव में कुछ दिनों पूर्व युवक ने घर में सो रही मां और बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में मां गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अस्पताल में भर्ती मां को गंभीर अवस्था में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का छोटा भाई है जिसने अपने बड़े भाई को मल्टीमीडिया मोबाइल व मोटरसाइकिल नहीं देने और उसकी शादी में बाधा बनने की वजह से मौत के घाट उतार दिया. आभानेरी गांव में 29 अगस्त की रात को अज्ञात हमलावर के द्वारा मां-बेटे पर हमले के मामले में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है. इस घटनाक्रम में मांगीलाल नामक युवक की हत्या हो गई थी और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई थी. इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं जबकि मृतक मांगीलाल का सगा भाई ही था.