दौसा. महाराष्ट्र से आए तबलीगी जमात में से 1 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने दौसा जिला मुख्यालय पर निषेधाज्ञा लागू कर दी है. नगर परिषद क्षेत्र के 22 वार्डों में जिला कलेक्टर ने पूरी तरह निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इस कर्फ्यू के दौरान सभी वार्डों में जीरो मोबिलिटी रहेगी. जिसको लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दौसा जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
पढ़ेंःअजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने
दौसा शहर के 22 वार्डों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू के दौरान जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी रहेगी, यानी किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं की दुकानें भी पूर्णतया बंद रहेगी. केवल बीमार व्यक्ति को ही अस्पताल जाने की अनुमति होगी. ऐसे में प्रशासन अपने स्तर पर जरूरी सामग्रियों की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार करेगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि महाराष्ट्र के 10 जमाती दिल्ली के मरकज में होकर दौसा आए थे. इन्हीं 10 जमातियों में से मोहसिन नामक एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.