दौसा. जो भी इस वीभत्स कांड को सुन रहा है वो सिहर जा रहा है (Cruelty with Minors In Dausa).यहां दो बदमाशों ने दो किशोरों के साथ क्रूरता की और उन्हें नंगा करके मुर्गा बनाया. इस पर भी मन नहीं भरा तो नाबालिगों के गुप्तांग में सरिया घुसा दिया. इस पूरे मामले में सोमवार रात महुआ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश किस्म के हैं.
क्या है दरिंदगी की कहानी?: दरअसल महुआ थाना क्षेत्र के खोरी गांव में दो नाबालिग बच्चे शौच के लिए गए थे और उनके हाथ में एक मोबाइल भी था. कथित तौर पर जैसे ही वहां से एक बाइक पर दो युवक गुजर रहे थे तो युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल को रोका और बच्चों से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों बदमाशों ने बच्चों के साथ मारपीट की (Dausa Minors Physically Abused). उनके कपड़े खुलवा दिए और मुर्गा भी बनाया. इतना ही नहीं आरोपियों ने एक नाबालिग बच्चे के गुप्तांग में सरिया भी घुसा दिया जिससे वो चोटिल हो गया.
पुलिस ने मेडिकल करवाया:जब दोनों बच्चों ने ये बात अपने घर पर जाकर बताई तो परिजन बेहद नाराज हुए और वे बच्चों को लेकर महुआ थाने में पहुंचे. यहीं पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने नाबालिग बच्चों का मेडिकल भी करवाया है वहीं जिस बच्चे के गुप्तांगों में सरिया घुसाया गया है उसका उपचार भी करवाया गया है. नाबालिग के परिजनों ने नमाजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.