दौसा. जिले के दिल्ली-अहमदाबाद रेल मार्ग पर जयसिंहपुरा फाटक के नजदीक एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी जोड़े की शिनाख्त अलवर जिले के राजगढ़ तहसील क्षेत्र के निठारी निवासी सुमन मीणा और दुब्बी निवासी लोकेश मीणा के रूप में हुई है.
दौसा: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या - Couple committed suicide in Dausa
दौसा के दिल्ली-अहमदाबाद रेल मार्ग पर जयसिंहपुरा फाटक के नजदीक एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है और मामले की जांच कर रही है.
मृतक लोकेश और सुमन आपस में रिश्तेदार भी हैं और दोनों के बीच पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन रिश्तेदारी होने के चलते शादी में अड़चनें आ रही थी. हालाकि, दोनों की पहले से अलग-अलग शादी हो चुकी थी. शादी के बाद लोकेश और मीना के दो बच्चे भी थे. वहीं, सुमन की 3 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी लेकिन वह ससुराल नहीं जा रही थी.
इसी बीच भी प्रेमी जोड़े ने एक बार फिर कोर्ट मैरिज के लिए अपने परिजनों की सहमति लेनी चाही, लेकिन परिजन सहमत नहीं हुए. इसके बाद दोनों ने एक साथ सुसाइड करने का निर्णय लिया. घटना के बाद बसवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एक बाइक बरामद की है. प्रेमी जोड़ा चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक आया था.
पुलिस ने बताया कि यह मोटरसाइकिल कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व चोरी हुई थी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.