दौसा. नगर परिषद की ओर से करवाई जाने वाली शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. शहर की सफाई व्यवस्था से हर शहरवासी त्रस्त है, लेकिन बावजूद उसके नगर परिषद के कर्मचारी इस और कोई ध्यान देना नहीं चाह रहा है.
पार्षद सन्नी खान ने कचरे से भरा ऑटो नगर परिषद में खड़ा कर दिया शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर से लेकर उपखंड अधिकारी तक सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार निर्देश दे चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. तकरीबन दो माह पहले नगर परिषद में नया बोर्ड बन चुका है. सभी पार्षद अपने अपने वार्ड की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद में चक्कर लगाते हैं, लेकिन नगर परिषद की कार्य प्रणाली से वार्ड पार्षद भी परेशान नजर आ रहे हैं. जिसका एक नमूना बुधवार को देखने को मिला.
पढ़ेंः जिन्होंने कभी आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, वे आंदोलन जीवी की बात करते हैं : महेश जोशी
अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था से परेशान होकर वार्ड के पार्षद सन्नी खान ने नगर परिषद के ऑटो में वार्ड का एकत्रित कचरा भर कर उसे नगर परिषद में खड़ा कर दिया और कर्मचारियों को साफ शब्दों में चेतावनी भी दे दी कि जब तक मेरे वार्ड की सफाई नहीं होगी तब तक यह कचरे से भरा ऑटो रिक्शा यही खड़ा रहेगा. पार्षद सन्नी खान ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी वार्ड की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हुई पड़ी है.
कर्मचारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे इसीलिए आज उन्होंने वार्ड का कचरा एकत्रित कर ऑटो में भर के नगर परिषद में लाकर खड़ा कर दिया. यदि वार्ड की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो नगर परिषद के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर वह आमरण अनशन पर बैठेंगे.