दौसा. कोरोना महामारी से पूरी दुनिया संकट में है. पिछले दिनों देश में अनेक डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी और लैब टेक्नीशियन भी कोरोना की जद में आए हैं. ऐसे में सरकार ने कोरोना मरीजों के सैंपल लेने वाले लैब टेक्नीशियनों को सुरक्षित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. पहले दौसा जिले में कोविड 19 टेस्ट बूथ नहीं था, लेकिन अब सरकार ने दो कोविड-19 टेस्ट बूथ उपलब्ध कराए हैं.
कोविड-19 टेस्ट बूथ उपलब्ध होने से अब लैब टेक्नीशियन सुरक्षित होकर कोरोना मरीजों के सैंपल कलेक्ट कर सकेंगे. पहले लैब टेक्नीशियन अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों के सैंपल लेते थे, लेकिन अब जांच बूथ हैं. जिसमें लैब टेक्नीशियन सुरक्षित होकर कोविड-19 बूथ के माध्यम से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं. जिससे कोरोना जांच में लगे लैब टेक्नीशियनों में पूरी तरह निडर होकर काम करने की भावना पैदा हो रही है.
पढ़ें-करौली: पीहर में रह रही विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप