दौसा. कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है और नेताओं को सिर्फ राजनीति करने से मतलब होता है. राजनेता हर हाल में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रयासरत रहता है. ऐसा ही एक नजारा दौसा के महुआ उपखंड में देखने को मिला. जहां विधायक ओमप्रकाश हुड़ला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी गले में covid-19 पॉजिटिव की तख्ती लटका कर घूम रहे हैं.
जहां कोरोना वायरस से पूरा देश भयभीत है. हर कोई कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. सभी मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना कर रहे हैं और पॉजिटिव आने वाले हर पेशेंट को क्वारेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ऐसे हालात में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे. विधायक हुड़ला और उनका पूरा परिवार 15 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव आया था, लेकिन उसके बावजूद भी गले में covid 19 पॉजिटिव की तख्ती लटका कर जनता की समस्या के समाधान के लिए बाहर घूम रहे हैं.