राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब गले में कोविड-19 पॉजिटिव की तख्ती पहन सड़क पर निकले विधायक हुड़ला... - महुआ विधानसभा क्षेत्र

दौसा के महुआ उपखंड में रविवार को कोरोना पॉजिटिव विधायक ओमप्रकाश हुड़ला अपने गले में कोविड-19 पॉजिटिव की तख्ती पहन कर गांव में घूमते हुए दिखाई दिए. हुड़ला बिजली विभाग के कर्मचारियों को गांव का कनेक्शन काटने से रोकने के लिए सड़कों पर निकले थे.

rajasthan news, dausa news
कोरोना पॉजिटिव विधायक ओमप्रकाश हुड़ला घूम रहे सड़कों पर

By

Published : Oct 18, 2020, 4:49 PM IST

दौसा. कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है और नेताओं को सिर्फ राजनीति करने से मतलब होता है. राजनेता हर हाल में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रयासरत रहता है. ऐसा ही एक नजारा दौसा के महुआ उपखंड में देखने को मिला. जहां विधायक ओमप्रकाश हुड़ला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी गले में covid-19 पॉजिटिव की तख्ती लटका कर घूम रहे हैं.

जहां कोरोना वायरस से पूरा देश भयभीत है. हर कोई कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. सभी मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना कर रहे हैं और पॉजिटिव आने वाले हर पेशेंट को क्वारेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ऐसे हालात में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे. विधायक हुड़ला और उनका पूरा परिवार 15 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव आया था, लेकिन उसके बावजूद भी गले में covid 19 पॉजिटिव की तख्ती लटका कर जनता की समस्या के समाधान के लिए बाहर घूम रहे हैं.

पढ़ें-Exclusive : गहलोत-पायलट सब एक, हमारा उद्देश्य पार्टी को आगे बढ़ाना है : मुरारी लाल मीणा

महुआ विधानसभा क्षेत्र के मंडावर के एक एकल पॉइंट का बिजली विभाग की ओर से कनेक्शन काटे जाने का मामला सामने आया था. जैसे ही कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग की टीम वहां पहुंची विधायक को सूचना मिलते ही विधायक ओमप्रकाश हुड़ला भी गले में कोरोना पॉजिटिव की तख्ती लटकाकर मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग के कर्मचारियों को कनेक्शन काटने से रोका और वहां से उनको वापस खाली हाथ भेज दिया.

हालांकि, विधायक बिजली कर्मचारियों को कनेक्शन काटने से फोन पर भी रुकवा सकते थे, लेकिन यहां भी उन्होंने राजनीति करने का मौका नहीं छोड़ा. इस तख्ती में उन्होंने ये भी लिखवाया की डॉ. किरोड़ी लाल मीणा दलितों को परेशान कर रहे हैं तो वो अब दलितों को परेशान करना बंद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details