राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: पंचायत चुनाव में ना कोरोना की और ना ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की हो रही पालना...

दौसा में कोरोना संकट के दौरान पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार कराया जा रहा है, जिसमें अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाता अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको देखते हुए हर मतदान केंद्रों पर मास्क दिए जा रहे हैं.

dausa news, rajasthan news, दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज
दौसा में निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Sep 28, 2020, 4:40 PM IST

दौसा.कोरोना संकट के दौरान पहली बार प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं. जिले के पंचायत चुनाव में कोरोना महामारी के बावजूद भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र में इस उत्साह को सही ठहराया जा सकता है लेकिन उत्साह के साथ-साथ सतर्कता भी जरूरी है. दौसा के अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाता अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

दौसा में निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

हालांकि, मतदान केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को मास्क दिए जा रहे हैं. ऐसे में मतदाता मास्क लगाकर तो अंदर आ रहे हैं लेकिन सैकड़ों की तादाद में लोग सोशल डिस्टेंस की व कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो रहा है.

पढ़ें:मिनी पुष्कर पर प्रशासन ध्यान दे तो बन सकता है पर्यटन स्थल

ऐसे में यह पंचायत चुनाव कहीं लोगों की जान पर भारी ना पड़ जाए. इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा साथ ही प्रशासन को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर सख्त कदम उठाने होंगे. बता दें कि यह अभी पहले चरण का मतदान है और आगामी तीन चरण अभी बाकी है. ऐसे में अभी भी प्रशासन के पास सतर्क होने का मौका है

दौसा में कोरोना के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह...

जिले की तीन पंचायत समितियों के 94 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. ऐसे में प्रथम चरण में जिले लवाण लालसोट और महुआ पंचायत समितियों में 94 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदाता सरपंच और पंच चुनने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details