दौसा.जिले में पुलिस को गोवंश तस्करी को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस कार्रवाई के दौरान गोवंश से भरे एक कंटेनर को सीज किया गया है. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
दौसा में गोवंश से भरा कंटेनर जब्त, पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपी - गोहत्या
दौसा जिले में गोवंश से भरा एक कंटनेर जब्त किया गया है. मामले में चार लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मामला दौसा जिले के महुआ थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक गोवंश से भरे ट्रक का पीछा करते हुए पुलिस महुआ मंडावर रोड पर स्थित बाणगंगा नदी के पुल पर नाकाबंदी कर रही थी. तभी सामने से आ रहे एक कंटेनर में दर्जन भर से अधिक लोग गायों की तस्करी कर ले जा रहे थे. जिन्होंने पुलिस को देख कर ट्रक को वापस घुमा कर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए. हालांकि पुलिस को देखकर गौ तस्कर गायों से भरा कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गए.
इसके बाद पुलिस ने कंटेनर में लदे गोवंश को निकालकर गौशाला पहुंचाया. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि इस घटना में गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की है. हालांकि इस फायरिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. वहीं गोवंश को मेडिकल करवाकर उन्हें गोशाला भिजवा दिया गया है. मामले में 4 लोगों का के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.