दौसा. पुलिस लाइन में एक कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह घटना का पता चलने पर अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्काल पुलिस लाइन के आरआई श्रीराम मीना को सूचना दी. आरआई ने पूरे मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस और आला अधिकारियों को दी. मौके पर दौसा एएसपी डॉ. लालचंद कायल, डीएसपी कालूराम मीणा और सदर थाना अधिकारी संजय पूनिया पहुंचे और मौका मुआयना किया.
एसएचओ सदर संजय पूनिया ने बताया कि कॉन्स्टेबल पप्पी सिंह लंबे समय से अवकाश पर था और करीब 8 माह तक अनुपस्थित रहा था. कुछ दिन पूर्व ही कॉन्स्टेबल ने वापस ज्वाइन किया था. बताया जा रहा है कि लौटने के बाद से ही वो अवसाद में नजर आ रहा था. रविवार देर रात उसने अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली. घटना का पता चलने पर पुलिस के अधिकारियों को सूचित किया गया. फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.