दौसा.भाजपा के नव मनोनित प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का जयपुर से गोवर्धन जी जाते समय दौसा मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक निजी शिक्षण संस्थान में पौधरोपण भी किया. मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि मुझपर पार्टी ने कार्यकर्ता के नाते एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं लोगों को एक ही बात बोलता हूं कि मेरा टाइटल बदला है काम नहीं बदला जो मैं पिछले 37 सालों से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं और उस काम को मैं जिम्मेदारी के साथ करूंगा.
उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि एक करोड़ से अधिक सदस्य हमारे साथ हैं. इसलिए मुझे यह लगता है कि लोकसभा चुनाव के बाद अब हमें निकाय और पंचायत चुनाव में भी ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस धारणा को हम बदलेंगे कि निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष को अधिक समर्थन मिलता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जुगाड़ से बनी थी और अब उन्हें बहुमत के लिए एक और जुगाड़ कर लिया. जोड़-तोड़ के चलते कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.