राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: पायलट खेमे के विधायक को वापस बुलाने की कामना, कांग्रेसियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

दौसा में बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा. पूर्व जिला प्रमुख विनोद शर्मा के नेतृत्व में यह हवन हुआ. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि विधायक को गहलोत के नाम पर वोट मिले थे, इसके बावजूद भी वे सरकार से बगावत कर रहे हैं.

दौसा बांदीकुई विधायक,  dausa news,  rajasthan news,  etvbharat news,  दौसा कांग्रेस कार्यकर्ता,  dausa political news,  rajasthan politics,  MLA of Pilot camp
सद्बुद्धि यज्ञ किया

By

Published : Jul 28, 2020, 4:54 PM IST

दौसा.इस समय प्रदेश में सियासी घटनाक्रम चल रहा है और कांग्रेस के 19 विधायक बगावत करके हरियाणा के मानेसर में बैठे हुए हैं. ऐसे में जो विधायक सरकार से बगावत कर रहे हैं, उनके खिलाफ अब प्रदर्शन होने लगे हैं. दौसा के बांदीकुई में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनकी सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया.

कांग्रेसियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

इस दौरान कांग्रेसियों ने यज्ञ हवन में आहुतियां देकर भगवान से यह कामना की कि बांदीकुई के क्षेत्रीय विधायक जीआर खटाणा को भगवान सद्बुद्धि दें ताकि वे सरकार का समर्थन करें. कांग्रेसियों का कहना था कि बांदीकुई विधायक जीआर खटाना को कांग्रेस के नाम पर वोट मिले हैं. इसमें किसी व्यक्तिविशेष की भूमिका नहीं रही है. ऐसे में जब कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार है तो विधायक को सरकार का साथ देना चाहिए.

पढ़ेंःगहलोत को सबक सिखाने के लिए हम मौके की तलाश में थे, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे: मायावती

उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा सरकार की खिलाफत करके बांदीकुई क्षेत्र की जनता के भावनाओं के साथ कुठाराघात किया है. साथ ही यह लोकतंत्र के भी विपरीत है. कांग्रेस पार्टी ने विधायक को 2 बार टिकिट दिया और विधायक बनाया फिर भी खटाणा भाजपा के बहकावे में कांग्रेस की खिलाफत कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व दौसा के विधायक मुरारी लाल मीणा को सद्बुद्धि देने की कामना के लिए भी हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश मीणा के नेतृत्व में हुआ था. ऐसे में पायलट परिवार की कर्म स्थली रहे दौसा में जिस तरह दो विधायक पायलट खेमे में बैठे हुए हैं और उन विधायकों के क्षेत्र के लोग अब भगवान से कामना कर रहे हैं कि उन्हें सद्बुद्धि दें ताकि वे सरकार का समर्थन करें.

पढ़ेंःमदन दिलावर ने अब स्पीकर के आदेश के विरुद्ध दायर की याचिका

दौसा रहा है पायलट परिवार का कर्म स्थल-

दौसा पायलट परिवार की कर्म स्थली रही है और यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट, उनकी पत्नी रमा पायलट और उनके पुत्र सचिन पायलट सांसद बने थे. पायलट परिवार की राजनीति की शुरुआत भी दौसा से ही मानी जाती है. ऐसे में जो जिला पायलट परिवार की कर्म स्थली रहा है, वहां पर भी अब पायलट के खिलाफ बगावत के सुर उठने लगे हैं. दौसा और बांदीकुई क्षेत्र के कार्यकर्ता विधायकों की खिलाफत करते हुए पायलट खेमे जाने वाले विधायकों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर रहे हैं ताकि उनके विधायक कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे और सरकार के साथ खड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details