दौसा.इस समय प्रदेश में सियासी घटनाक्रम चल रहा है और कांग्रेस के 19 विधायक बगावत करके हरियाणा के मानेसर में बैठे हुए हैं. ऐसे में जो विधायक सरकार से बगावत कर रहे हैं, उनके खिलाफ अब प्रदर्शन होने लगे हैं. दौसा के बांदीकुई में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनकी सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया.
इस दौरान कांग्रेसियों ने यज्ञ हवन में आहुतियां देकर भगवान से यह कामना की कि बांदीकुई के क्षेत्रीय विधायक जीआर खटाणा को भगवान सद्बुद्धि दें ताकि वे सरकार का समर्थन करें. कांग्रेसियों का कहना था कि बांदीकुई विधायक जीआर खटाना को कांग्रेस के नाम पर वोट मिले हैं. इसमें किसी व्यक्तिविशेष की भूमिका नहीं रही है. ऐसे में जब कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार है तो विधायक को सरकार का साथ देना चाहिए.
पढ़ेंःगहलोत को सबक सिखाने के लिए हम मौके की तलाश में थे, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे: मायावती
उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा सरकार की खिलाफत करके बांदीकुई क्षेत्र की जनता के भावनाओं के साथ कुठाराघात किया है. साथ ही यह लोकतंत्र के भी विपरीत है. कांग्रेस पार्टी ने विधायक को 2 बार टिकिट दिया और विधायक बनाया फिर भी खटाणा भाजपा के बहकावे में कांग्रेस की खिलाफत कर रहे हैं.