राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: मेहंदीपुर बालाजी में किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा - कृषि कानून

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के नेतृत्व में दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ किए जा रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पदयात्रा निकाली. इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Dausa News,  कांग्रेस की पदयात्रा
दौसा में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

By

Published : Jan 8, 2021, 11:06 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).जिले केमेहंदीपुर बालाजी में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ किए जा रहे किसान आंदोलन के समर्थन में चांदेरा, सूरैर और करोड़ी गांव में पदयात्रा निकाली. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश यात्रा ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए. जब तक केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

दौसा में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

पढ़ें:Special: निकाय चुनाव: पंचायती राज चुनाव में जीत से भाजपा के हौसले बुलंद, कांग्रेस के सामने गढ़ बचाने की चुनौती

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि अंबानी ने पहले सिम फ्री में बांटकर जमकर ग्राहक बनाए. अब ग्राहकों के लिए कॉल एवं डेटा महंगा कर दिया. ठीक उसी तरह केन्द्र सरकार देश के अन्नदाता को फुसलाकर जमीन हड़पना चाहती है, जबकि तीनों कृषि कानूनों में कहीं भी किसानों का हित नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि कोई धनाढ्य व्यक्ति किसानों के खेत में गोदाम बना लेगा तो वो जिंदगी भर खेत खाली नहीं करेगा. उसके खिलाफ कोर्ट में भी नहीं जा सकते, क्योंकि इस बिल में कोर्ट नहीं जाने का प्रावधान है. केवल एसडीएम ही मामले का निपटारा करेंगे. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है. किसानों की हितैषी है.

पढ़ें:बाकानेर: कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन का दूसरा चरण पूरा...अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं

किसान यात्रा का चांदेरा, सूरैर और करोड़ी में जगह जगह भव्य स्वागत किया. इस दौरान उदयपुरा सरपंच पति राकेश बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय शिवराम, ओढ जिलाध्यक्ष हीरालाल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष भाडारेज, चंदेरा सरपंच कमलेश मीना और समाजसेवी बनवारी लाल मीना सहित बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details