दौसा.देश में बढ़ रही बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. शहर के होटल रावत पैलेस से एकत्रित होकर दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी की रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि नोटबंदी से पूरे देश में आर्थिक मंदी छा गई है. बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म है. देश में सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही. कश्मीर में 110 दिन से कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अहम को लेकर आज भी देश के हालात सुधारने की नहीं सोच रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री को साफ शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि या तो मोदी को देश की स्थिति पर ध्यान देकर देश की हालत सुधारने चाहिए, नहीं तो अपने पद से इस्तीफा देकर घर चले जाना चाहिए.