राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन - मंत्री परसादी लाल मीणा

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दौसा कांग्रेसियों ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लकेर गुरूवार को केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.

दौसा न्यूज, dausa latest news, जिला कांग्रेस कमेटी, District Congress Committee

By

Published : Nov 21, 2019, 2:33 PM IST

दौसा.देश में बढ़ रही बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. शहर के होटल रावत पैलेस से एकत्रित होकर दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी की रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.

कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि नोटबंदी से पूरे देश में आर्थिक मंदी छा गई है. बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म है. देश में सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही. कश्मीर में 110 दिन से कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अहम को लेकर आज भी देश के हालात सुधारने की नहीं सोच रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री को साफ शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि या तो मोदी को देश की स्थिति पर ध्यान देकर देश की हालत सुधारने चाहिए, नहीं तो अपने पद से इस्तीफा देकर घर चले जाना चाहिए.

वहीं बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वेषपूर्ण तरीके से कार्य कर रही है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए शहादत दी. पूरे देश को पता है कि गांधी परिवार ने देश के लिए कितने काम किए हैं. उसके बावजूद भाजपा की मोदी सरकार ने द्वेषपूर्ण कार्य करते हुए उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें-अध्यक्ष पद के लिए कोटा के सांगोद में आज होगा नामांकन, इन लोगों ने ठोकी ताल

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इस हरकत से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए खतरा बढ़ गया है. ऐसे में केंद्र सरकार देशहित में नहीं बल्कि कांग्रेस के साथ भेदभाव औक द्वेषपूर्ण तरीके से कार्य कर रही है. जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है. खटाना ने कहा कि एसपीजी सुरक्षा हटाकर राहुल गांधी को केंद्र सरकार ने असुरक्षित कर दिया. ऐसे में सरकार का यह निंदनीय कृत्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details