दौसा.केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध मेंकांग्रेस ने देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर दौसा में भी इन कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी तिराहे पर एकत्रित हुए और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेकर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग रखी.
विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं. इन कानूनों से छोटे किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को भारी नुकसान होगा और किसानों की जमीनें छीन जाएंगी. इसे देखते हुए कांग्रेस सरकार देशव्यापी आंदोलन कर केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है. राष्ट्रपति ने भी इनपर हस्ताक्षर करके इन्हें मंजूरी दे दी है. ऐसे में कांग्रेस पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चला रही है. इन कानूनों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पूरे देश से हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति के पास भिजवाया जाएगा. उनसे मांग की जाएगी कि इन कानूनों को वापस लिया जाए.