दौसा. केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे देश में किसान कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस इस आंदोलन को पूरी तरह सहयोग कर रही है, जिसके चलते प्रदेश में भी आए दिन कांग्रेस की ओर से कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन, सभाएं, रैलियां की जा रही हैं. शनिवार को दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा व बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने निकाला पैदल मार्च विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जब से कृषि कानून पारित हुए हैं, कांग्रेस किसानों के पक्ष में इस कानून का विरोध करती नजर रही है. सबसे पहले सदन में राहुल गांधी ने इस विधेयक के खिलाफ वॉक आउट किया था और तब से पूरी कांग्रेस इस विधेयक के खिलाफ काले कानून को पारित होने से रोकने के लिए आंदोलन कर रही है. पूरे देश का किसान 3 महीने से आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने का नाम नहीं ले रही, लेकिन जब तक विधेयक को वापस नहीं लिया जाएगा, कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.
वहीं विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि कानून के साथ-साथ कुछ अन्य मुद्दे भी हैं, जिनको लेकर कांग्रेस प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर रही है. केंद्र सरकार आंतरिक सुरक्षा के मामलों को आउट कर रही है, जो कि देश के व संविधान के खिलाफ है. वहीं देश में बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल के दाम आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जिसके चलते पूरे देश के लोग आक्रोशित हैं और उस आक्रोश को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती नजर आ रही है.
पढ़ें-जोधपुर एसीबी की कार्रवाई, पाली में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 17 हजार की रिश्वत देते गिरफ्तार
विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पिछले 3 महीने से किसानों के साथ है और पूरी तरह आंदोलन कर रही है. जिसके चलते प्रदेश में किसानों के समर्थन में सचिन पायलट भी जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं. हाल ही में हजारों की तादाद में किसान सभा को संबोधित किया था और सभी किसान इस काले कानून को लेकर आक्रोशित हैं. ऐसे में जब तक केंद्र सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.