राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिकट मिलने के बाद सविता मीणा का पहला इंटरव्यू...सुनें क्या कहा - मुरारी लाल मीणा

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दौसा सीट पर वर्तमान विधायक की पत्नी को मैदान पर उतारकर दांव खेला है. विधायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी पहले भी एक बार विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं. विधायक मीणा की पत्नी ने कहा है कि दौसा जिले की सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर वो बहुत गंभीर है और इसके निवारण के लिए वो प्रयास करेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा, दौसा सीट

By

Published : Mar 29, 2019, 6:01 PM IST

दौसा. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान में पहली लिस्ट जारी कर दी. पहली सूची में कांग्रेस ने दौसा सीट पर वर्तमान विधायक की पत्नी को मैदान में उतारकर मुकाबले को और रोचक बना दिया. वर्तमान विधायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा पहले भी एक बार जिला परिषद सदस्य और बांदीकुई से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा, दौसा सीट

ऐेसे में कहा जा सकता है कि सविता मीणा भी राजनीति के लिए नया चेहरा नहीं हैं. सविता मीणा पहली बार सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने 1998 में बांदीकुई से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक का चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें दोनों ही चुनावों में जीत नहीं मिली. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या ये चुनाव इनके लिए भाग्य विधाता बन पाता है या नहीं.

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने को लेकर सविता मीणा का कहना है कि दौसा में दूसरी बार एक महिला प्रत्याशी को मौका दिया गया है. रमा पायलट के बाद सविता मीणा दूसरी प्रत्याशी हैं जिसको महिला के रूप में लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने उतारा है.विकास के मुद्दों के साथ दौसा जिले की सबसे बड़ी समस्या पानी और महिलाओं को शिक्षा व रोजगार दिलाने के मुद्दों के साथ सविता मीणा चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं.

लोकसभा का टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंची सविता मीणा का लोगों ने जमकर स्वागत किया. अपने निजी निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व अपने पति मुरारी लाल मीणा के साथ सभी का अभिनंदन किया. इसके बाद वे अपनी कुलदेवी पपलाज माता के दर्शनों के लिए रवाना हो गई. सविता मीणा के पति व दौसा से वर्तमान विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि पार्टी के आला नेताओं ने उन पर भरोसा जताया है, जिसको लेकर वह हर संभव प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details