दौसा. कई बार अपनी बातें मनवाने के लिए विरोध भी करना पड़ता है. अपने लोगों के खिलाफ जाकर अपने काम करवाने के लिए उनके खिलाफ भी बोलना पड़ता है, जिसके चलते हमने अपने ही मंत्रियों के खिलाफ बोला था. यह कहना है कि दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा का. मीणा ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि यह रमेश मीणा के खुद के व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं. कुछ मंत्री हैं, जो कार्यकर्ताओं के कार्य नहीं करते, जिसके लिए उन्होंने अपनी बात रखी और अपनी बात रखनी भी पड़ती है. लेकिन, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो कि हमेशा से एसटी एससी और माइनॉरिटी की हिमायती रही है और आगे भी रहेगी.
इस दौरान उन्होंने दौसा सांसद जसकौर मीणा पर जमकर निशाना साधा. विधायक ने कहा कि कहा कि सांसद कांग्रेस पार्टी को लेकर बयान दे रही है. वह खुद तो एक बार अपनी पार्टी के बारे में सोच कर देख ले कि उनके कार्यकाल में केंद्र सरकार से एक भी कार्य जिले में नहीं हुआ. उसके बावजूद भी वह चुप हैं और सिर्फ मोदी के ही गुणगान करती है. इसी वजह से उनका भाजपा में सम्मान हैं. अपनी पार्टी में हमारे जैसे बोल के तो दिखाए या एक बार अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए वह अपनी सरकार के खिलाफ तो जाकर दिखाएं तब उन्हें पता चलेगा, भाजपा तो ऐसी पार्टी है.