दौसा. जिले में सफाई कर्मियों और ठेकेदार के बीच बने विरोध के चलते पिछले कई दिनों से अस्थाई सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया. जिसके चलते बुधवार को सफाई कर्मियों ने सड़क के बीचोबीच कचरा फैला कर विरोध प्रदर्शन किया. शहर में तकरीबन आधे घंटे के लिए जाम का माहौल बन गया. मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने कचरे से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोड से साइड में के यातायात शुचारु करवाया.
दौसा: सड़क पर कचरा फैलाकर सफाईकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन मामले को लेकर सफाई कर्मियों का कहना है कि नए ठेकेदार ने नगर परिषद में कार्यरत पुराने कर्मचारियों को हटा दिया. जिसके चलते सैकड़ों की तादाद में सफाई कर्मी बेरोजगार हो गए, अपने लिए रोजगार की मांग को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर बने हुए हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि नए ठेकेदार ने पुराने सफाई कर्मियों में से तकरीबन 100 से अधिक सफाई कर्मियों को हटाने के आदेश जारी कर दिए व उनको कार्य पर आने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में निजी बस संचालक जाएंगे हड़ताल पर
इसकी वजह से नगर परिषद में ठेके पर कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी. सफाई कर्मियों का विरोध है कि ठेकेदार दौसा में बाहर से सफाई कर्मियों को बुलाकर शहर की सफाई व्यवस्था करवा रहा है. जबकि यहां पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मी बेरोजगार हो गए हैं, जिसके चलते उन्होंने बुधवार को शहर के लालसोट रोड पर कचरे से भरी ट्रॉली को सड़क के बीचो बीच खड़ी कर व कचरा सड़क पर फैला कर विरोध प्रदर्शन किया.
मामले को लेकर नगर परिषद ने ठेकेदार व सफाई कर्मियों का आपसी मामला बताते हुए हाथ खड़े कर लिए. राजस्व अधिकारी श्याम लाल जांगिड़ का कहना है कि ठेकेदार व ठेके के सफाईकर्मियों के बीच आपस में किसी बात को लेकर अनबन है जिसके चलते वह कार्य बहिष्कार कर रहे हैं और वह उनका आपस का मामला है वह खुद आपस में ही निपट लेंगे.