राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : अतिक्रमण को लेकर आमजन के खिलाफ हो रही कार्रवाई, नगर परिषद कर्मी को कोई रोके भला - encroachment in dausa

दौसा में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद लगातार कार्रवाई कर रही है और कब्जा किए जमीन को मुक्त करवा रही है. वहीं नगर परिषद के खुद के कर्मी अपना उल्लू सीधा करते नजर आ रहे हैं. ये नगरकर्मी अतिक्रमण कर जमीन पर जबरन कब्जा करने में लगे हुए हैं.

dausa news, दौसा लेटेस्ट खबर, दौसा अतिक्रमण खबर, city council encroachments news, encroachment in daus, नगर परिषद दौसा
नगर परिषदकर्मी कर रहे अतिक्रमण

By

Published : Jan 9, 2020, 8:49 PM IST

दौसा. जिला नगर परिषद एक तरफ तो जिले में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. दूसरी और नगर परिषद के कार्मिक खुद धड़ल्ले से अतिक्रमण कर मकान बना रहे हैं. जिससे नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नगर परिषदकर्मी कर रहे अतिक्रमण

लोगों का कहना है कि आयुक्त द्वारा आम लोगों को तो अतिक्रमण के नोटिस जारी किया जा रहा है. उनके किए गए अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है, लेकिन नगर परिषद के कार्मिक खुद ही अतिक्रमण करने का काम कर रहे हैं. जिसके खिलाफ नगर परिषद आयुक्त कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस दोहरी नीति को लेकर लोगों ने जांच करने की मांग की है.

यह भी पढे़ं- बीकानेरः श्रमिक कर्मचारी और केंद्रीय श्रम संगठन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, रैली निकालकर जताया विरोध

सन्नी खान ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त द्वारा 11 दिसंबर को पदभार संभालने के बाद से अब तक 100 से भी अधिक अवैध निर्माण के नोटिस जारी किए गए हैं. वही नगर परिषद के फायर कर्मचारी देवेंद्र मीणा के मकान जो कि बिना परमिशन के बन रहा है और जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. गुरुवार को पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ महासचिव सन्नी खान के नेतृत्व में दर्जनभर लोग एकत्रित हुए और जिला कलेक्टर को जल्द से जल्द कार्रवाई कज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details