राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद ने बनाया निशुल्क ओपन जिम, आमजन को हो रहा है स्वास्थ्य लाभ

दौसा के नेहरू पार्क में नगर परिषद की ओर से ओपन जिम बनाया गया है जिसमें सुबह-शाम घूमने आने वाले लोगों को ताजा हवा के साथ बेहतर एक्सरसाइज मिल रही है. लोगों ने नगर परिषद की इस पहल की काफी सराहना की.

नगर परिषद ने बनाया निःशुल्क जिम

By

Published : Jul 14, 2019, 6:00 PM IST

दौसा. नगर परिषद कि ओर से शहर के नेहरू गार्डन में ओपन जिम बनाया गया है. जिम को लेकर लोगों में खासा क्रेज नजर आ रहा है. गार्डन में सुबह शाम घूमने आने वाले लोग ताजा हवा के साथ जिम में एक्सरसाइज करके खुद को स्वस्थ व मजबूत बना रहे हैं.

नगर परिषद ने बनाया निःशुल्क जिम

पार्क में सुबह शाम ताजा हवा के साथ जिम करने से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. लोगों का कहना है कि यह नगर परिषद की अच्छी पहल है जिससे आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है और यह पूरी तरह निशुल्क है. जहां लोगों को सुबह शाम पैसे खर्च करके बंद कमरे में जिम में एक्सरसाइज करनी पड़ती है. ऐसे में पार्क के बीच में बना यह जिम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.

शहर के बीच में स्थित इस नेहरू पार्क में नगर परिषद ने रनिंग ट्रेक के साथ में बच्चों के लिए फाउंटेन, झूले , फिसलन पट्टी कई तरह के पेड़ पौधे लगाकर आकर्षक बनाया है. जिसको लेकर सभापति राजकुमार जायसवाल का कहना है कि इस नेहरू पार्क में सुबह शाम सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष और बच्चे घूमने खेलने के लिए आते हैं. ऐसे में नगर परिषद कि ओर से यह ओपन जिम बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details