राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का टोटा, गंदगी भी बेइंतहा - Dausa news

दौसा में जिला चिकित्सालय के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. सोमवार को बाल कल्याण समिति दौसा ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें ढेरों खामियां पाई गईं.

Dausa news, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा, जिला अस्पताल के आलम , नहीं सुधर रहे जिला अस्पताल, बाल कल्याण समिति दौसा, rajasthan news
जिला अस्पताल के आलम

By

Published : Jan 6, 2020, 6:27 PM IST

दौसा.चिकित्सा विभाग के निदेशक से लेकर जिला कलेक्टर और विधायक सहित कई आला अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी जिला चिकित्सालय के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. सोमवार को बाल कल्याण समिति दौसा ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसमें ढेरों खामियां पाई गईं.

नहीं सुधर रहे जिला अस्पताल के आलम

सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने मातृ और शिशु केंद्र के शिशु वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में गंदगी सहित ढेरों कमियां मिली. भीषण सर्दी होने के बावजूद भी बच्चों की बेड पर चद्दर तक नहीं मिली है. जिसको लेकर समिति के सदस्यों ने अस्पताल के कर्मचारियों को तुरंत व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए है.

पढ़ेंः पायलट के बयान से पता लगता है, कि गहलोत और उनके बीच कितनी दुश्मनी : हनुमान बेनीवाल

बाल कल्याण समिति के सदस्य मुकेश ठीकरिया ने बताया कि कई बार मातरम शिशु वार्ड में समस्याओं की शिकायत आती रहती थी. जिसको लेकर बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया तो कई सारी खामियां पाई गई है. अस्पताल परिसर में गंदगी पड़ी हुई है तो कहीं बेड पर चद्दर नहीं है.

ठीकरिया ने बताया कि बेड की कमियाों को जल्द दुरुस्त करवा कर बच्चों को सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है. साथ ही कहा कि बच्चों के वार्ड में ही गंदगी का आलम भरा हुआ है तो फिर बच्चे कैसे स्वस्थ रह सकते हैं. अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही है कि बच्चों के वार्ड में भी साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details