दौसा. जिले में पंडित नवल किशोर शर्मा महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप सत्तावन के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी गई की.
छात्रों का कहना है कि मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का जयपुर दौरा है, जिसको लेकर सरकार ने भीड़ बढ़ाने के लिए सभी सरकारी महाविद्यालयों से छात्रों को बुलवाया है. इसलिए विद्यालय में छात्र और व्याख्याताओं के नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई डिस्टर्ब हुई है.
छात्रों का कहना है कि गहलोत सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहा है और पढ़ने वाले छात्रों का समय खराब कर रहा है, जिसको लेकर विद्यार्थियों ने रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका है और विरोध-प्रदर्शन किया है.