राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला दहन, लगाए ये आरोप... - मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ नारेबाजी

दौसा के पंडित नवल किशोर शर्मा महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. छात्रों का कहना है कि राहुल गांधी की रैली में भीड़ एकत्रित करने के लिए स्कूल-कॉलेज से विद्यार्थियों को रैली में ले गए हैं, जिससे पढ़ाई बाधित हुआ है.

Chief Minister Gehlot's effigy split, मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला दहन
दौसा में छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला दहन

By

Published : Jan 28, 2020, 5:05 PM IST

दौसा. जिले में पंडित नवल किशोर शर्मा महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप सत्तावन के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी गई की.

दौसा में छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला दहन

छात्रों का कहना है कि मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का जयपुर दौरा है, जिसको लेकर सरकार ने भीड़ बढ़ाने के लिए सभी सरकारी महाविद्यालयों से छात्रों को बुलवाया है. इसलिए विद्यालय में छात्र और व्याख्याताओं के नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई डिस्टर्ब हुई है.

छात्रों का कहना है कि गहलोत सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहा है और पढ़ने वाले छात्रों का समय खराब कर रहा है, जिसको लेकर विद्यार्थियों ने रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका है और विरोध-प्रदर्शन किया है.

छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए राहुल गांधी की सभा में भीड़ दिखाने के लिए सरकारी महाविद्यालय के प्राचार्य को पाबंद कर वहां से सभी छात्र-छात्राओं को बुलवा लिया है, जिससे कि राहुल गांधी की सभा में भीड़ अधिक से अधिक बढ़ाई जा सके. इससे सभी छात्रों का समय बर्बाद हुआ है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया है.

यह भी पढ़ें- दौसा: पुलिस को देख भागने लगा युवक, कुएं में गिरा

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जयपुर दौरे पर हैं. सीएए के विरोध में आक्रोश रैली और युवाओं से संवाद कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी जयपुर दौरे पर हैं, जिसके तहत सभी महाविद्यालय के छात्रों को राहुल गांधी की सभा में बुलवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details