दौसा.राजस्थान विधानसभा के पूर्व मुख्य सचेतक स्वर्गीय हरी सिंह महुआ की मंगलवार को पुण्यतिथि है. इस अवसर पर दौसा के खेड़ला बुजुर्ग गांव में हरी सिंह महुआ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जहां, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मुख्य सचेतक हरी सिंह महुआ की मंगलवार को मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित किया गया. जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल अनावरण किया. इस दौरान आयोजित स्व. हरिसिंह महुआ की मूर्ति अनावरण समारोह में राजस्थान सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया.
इसी दौरान पूर्व मुख्य सचेतक हरीसिंह महुआ की राजनीति को याद करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके नाम महुआ में एक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की तो उनकी मूर्ति अनावरण के उपलक्ष में महुआ उपखंड में एक उप तहसील बनाने की घोषणा की.