राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जुमलेबाजी से नहीं चलती देश की सत्ता - गहलोत - ashok ghelot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सत्ता जुमलेबाजी से नहीं चलती है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : May 4, 2019, 8:40 AM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुईं है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सत्ता जुमलेबाजी से नहीं चलती है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश की सरकार आप की है और हम आपके हैं निश्चिंत रहें हम जो कहेंगे वही करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जुमले बाज नहीं हैं. देश की सत्ता जुमलेबाजी से नहीं चलती.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दौसा के लालसोट कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार में देश में पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ते रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. मोदी सरकार में देश की जनता खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक तो प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने भी की थी. पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी. लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश में कंप्यूटर क्रांति लेकर आए थे. आज मोदी जी जो सेल्फी लेते हैं वह सेल्फी लेना भी कांग्रेस ने सिखाया है.

साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी एवं वाजपेयी के व्यक्तित्व में काफी अंतर है. वाजपेयी ने कभी यह नहीं कहा कि 50 साल में देश में कुछ नहीं हुआ जबकि मोदी कहते हैं कि 70 साल में देश में कुछ भी नहीं हुआ. गहलोत ने कहा कि आरएसएस इस चुनाव में काफी रुचि ले रहा है. गहलोत ने कहा कि जिस रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की है और कहा कि मैं पाकिस्तान की भाषा बोल रहा हूं, देश में डेमोक्रेसी है. पीएम को कोई अधिकार नहीं है किसी सीएम के बारे में इतनी गंभीर बात कहें. गहलोत ने कहा कि देश खतरे में और संविधान भी खतरे में है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान दे दी. लेकिन देश को एक रखा और मोदी कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया. इंदिरा गांधी ने मरने से पहले कहा था कि मेरी जान चली जाएगी. लेकिन मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूती प्रदान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details