दौसा. मानपुर के पास नेशनल हाईवे-21 पर इटावा से मुर्गी बेच कर वापस लौट रहे सीकर के कारोबारियों पर कार सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है. घटना में एक गोली सामने के शीशे पर तो दूसरी गोली पिकअप के टायर पर लगी. सूचना पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.
दौसा जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. हालात यह है कि बदमाश खुलेआम फायरिंग व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं डर रहे हैं. बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है जिसके चलते मंगलवार को भी नेशनल हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने एक पिकअप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में पिकअप पर तीन गोलियां लगीं. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पढ़ें:आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने की फायरिंग, एक व्यक्ति हुआ घायल
गनीमत रही कि पिकअप चालक फायरिंग में बच गया. मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सवास पुलिया का है जहां मंगलवार को यूपी के इटावा में मुर्गियां बेच कर वापस सीकर लौट रहे पिकअप सवार दो लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने पीछा कर लूट के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पिकअप के टायर में गोली लगने से टायर फट गया, हालांकि पिकअप चालक ने हौसला दिखाते हुए पिकअप से उनका पीछा किया और बदमाशों की कार को पीछे से टक्कर मारी जिस से घबराकर बदमाश भाग निकले.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पूरे मामले का जायजा लिया. फिलहाल मानपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सीकर के लोग यूपी के इटावा में मुर्गियां बेचकर वापस आ रहे थे. इस दौरान नेशनल हाईवे पर मानपुर के समीप कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्विफ्ट डिजायर कार से पीछा कर पिकअप को रुकवाने की कोशिश की. पिकअप नहीं रोकने पर चालक पर फायरिंग कर दी. पहले तो पिकअप चालक कुछ समझ नहीं पाया लेकिन फायरिंग के बाद उसने स्पीड बढ़ाते हुए बदमाशों की कार को टक्कर मार दी. घबराकर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. बदमाश लूट के इरादे में तो कामयाब नहीं हो सके लेकिन, पिकअप वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गई.