राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक और कार की टक्कर में कार चालक की मौत, घायल ट्रक ड्राइवर के 7 लाख ले उड़े बदमाश, 4 गिरफ्तार - car and truck accident dausa

दौसा जिले में एनएच 21 पर शुक्रवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक को डरा धमकाकर उससे 7 लाख रुपए लूट ले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दौसा सड़क हादसा खबर, dausa latest news, dausa road accident, दौसा ताजा हिंदी खबर, ट्रक ड्रायवर से लूट, car and truck accident dausa
ट्रक ड्राइवर के 7 लाख ले उड़े बदमाश, 4 गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2019, 3:42 AM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). जिले के पहाड़पुर के एनएच 21 में शुक्रवार सुबह एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें कार चालक की मौत हो गई. जबकि ट्रक का ड्राइवर भी घायल हो गया. घायल ट्रक ड्राइवर की मदद करने के बजाए कुछ बदमाश ट्रक में रखे 7 लाख रुपए लेकर भाग गए.

ट्रक ड्राइवर के 7 लाख ले उड़े बदमाश, 4 गिरफ्तार

मानपुर थाना सीओ हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई है. हादसे में कार चालक की मौत हो गई और इस हादसे का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवर के 7 लाख रुपए पार कर लिए.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर कार्रवाई, 40 गिरफ्तार

सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू की और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पप्पूराम, नाथूराम, कैलाश चंद और रत्तीराम को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही 4 लाख 90 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि शेष राशि जल्द ही बरामद कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details