मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). जिले के पहाड़पुर के एनएच 21 में शुक्रवार सुबह एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें कार चालक की मौत हो गई. जबकि ट्रक का ड्राइवर भी घायल हो गया. घायल ट्रक ड्राइवर की मदद करने के बजाए कुछ बदमाश ट्रक में रखे 7 लाख रुपए लेकर भाग गए.
मानपुर थाना सीओ हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई है. हादसे में कार चालक की मौत हो गई और इस हादसे का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवर के 7 लाख रुपए पार कर लिए.