मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).जिले मेंशुक्रवार को श्री बालाजी महिला पीजी महाविद्यालय में चोरी की वारदात का पता चला. चोरों ने महाविद्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर, कार्यालय की पत्रावली चांदी की बनी दो शील्ड, फोटोकॉपी मशीन, 3-4 कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, स्पीकर, 7-8 पुराने पंखे समेत कई चीजों पर हाथ साफ किया. इसकी सूचना महाविद्यालय निर्देशक गिरीश कुमार शर्मा ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीजी कॉलेज का मुआयना किया और कार्रवाई शुरू की.
जांच अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि चोरी की शिकायत श्री बालाजी महिला पीजी महाविद्यालय के निर्देशक गिरीश कुमार शर्मा की ओर से मेहंदीपुर बालाजी थाने में दर्ज कराई गई. उसमें बताया गया कि लॉकडाउन के चलते सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय बंद था. 15 अगस्त की पूर्व तैयारियों के लिए 14 अगस्त को सुबह 9:15 बजे महाविद्यालय भवन को खुलवाया गया. महाविद्यालय भवन के अंदर जाकर देखा तो प्रिंसिपल ऑफिस, लाइब्रेरी स्टोर व अन्य कक्षाओं के कक्ष के ताले टूटे हुए पाए गए.