दौसा. जिले के महुआ उपखंड के टिकरी गांव में हुए पुजारी शंभूलाल शर्मा की मौत का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर पिछले 6 दिन से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुजारी शंभूलाल शर्मा की मौत मामले में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन जिसके चलते गुरुवार को ब्राह्मण समाज के दर्जनों पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मृतक पुजारी के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ममता पुजारी के आश्रितों को ₹50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग कर शव का अंतिम संस्कार करवाने को लेकर राज्य सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
मामले को लेकर राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री 1008 श्री सर्वानंद हरीकृष्ण महाराज ने कहा कि षडयंत्र पूर्वक महुआ के टिकरी गांव निवासी पुजारी शंभूलाल शर्मा की भू माफियाओं ने हत्या कर दी उनकी करोड़ों रुपए की भूमि को हड़प लिया इस मामले में प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जबकि 6 दिन से पुजारी का शव पड़ा हुआ है.
पढ़ें-दौसा में पुजारी की मौत: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- मंदिर माफी की जमीन पुजारी के परिजनों को देने तक जारी रहेगा धरना
इस मामले में प्रशासन से जल्द कार्रवाई करवाने की मांग कर आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं मामले को लेकर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि ब्राहमण समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है और उन्होंने मृतक पुजारी शंभू शर्मा के शव के अंतिम अंतिम संस्कार सहित विभिन्न मांग की, जिसमें डेलिगेशन रवाना कर दिया गया जल्द ही शव को डेलिगेशन को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार करवाया जाएगा.