राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में 2 प्रेमियों को मिलने पर टोका तो चाकू से वार कर किया घायल - boyfriend meeting girlfriend news

दो प्रेमियों को मिलने से टोकना युवक को महंगा पड़ा. जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोमवार देर रात मिल दो प्रेमियों को टोका तो प्रेमी ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया.

boyfriend stabbed knife , person stopping to meet lover, boyfriend meeting girlfriend news, dausa news

By

Published : Sep 10, 2019, 2:03 PM IST

दौसा.लालसोट थाना पिछले कुछ दिनों से रोजाना हो रहे अपराधों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. इसके चलते सोमवार देर रात भी लालसोट मुख्यालय पर हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया.

प्रेमियों को मिलने से टोकने पर प्रेमी ने मारा चाकू

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय सिंह चौधरी ने लालसोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाकर उपचार करवाया. पीड़ित रफीक खान ने अपने मोहल्ले में मिलते हुए दो प्रेमियों को टोका, जिसके चलते प्रेमी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- बारां: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

लालसोट कस्बे के मेडा के भेरुजी के समीप एक युवक एक युवती से बातें कर रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे रफीक नामक युवक ने उन्हें बीच कॉलोनी में मिलने से रोका तो दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी युवक जयपुर के जामडोली निवासी हनीफ ने चाकू निकाल कर रफीक के सीने में चाकू मार दिया. घायलावस्था में रफीक को लालसोट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर लालसोट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी. इन दिनों जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उपखंड मुख्यालय पर शहर के बीचो-बीच एक व्यक्ति द्वारा टोकने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details