दौसा. जिले में गुरुवार को अग्रसेन जयंती के मौके पर अग्रवाल सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ. आयोजकों का कहना है कि इस रक्तदान शिविर में 51 लोग रक्तदान करेंगे. इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल मौजूद रहे.
वहीं शिविर के दौरान पुष्कर मित्तल ने कहा कि रक्तदान ही महादान है. इससे किसी भी व्यक्ति को जीवनदान दिया जा सकता है. इसलिए मनुष्य को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए. इससे शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी और थकावट भी नहीं होती.
अग्रवाल सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बता दें कि उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है. इससे किसी भी जरूरतमंद या मजबूर व्यक्ति को जरूरत के समय रक्त मिल सकता है. मित्तल ने रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मनुष्य के शरीर में हर 3 माह में नया ब्लड सरकुलेशन होता है.
पढ़ें: देश के 57.3 फीसदी डॉक्टर फर्जी, केंद्र ने स्वीकार की WHO की रिपोर्ट
वहीं आयोजकों ने बताया कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लेकिन दुर्घटनाग्रस्त या बीमार व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित किया है. जिससे कि लोगों को जरूरत पड़ने पर समय से रक्त की उपलब्ध हो सके.