राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में गरजे जेपी नड्डा, कहा- गहलोत ने वीरों की भूमि राजस्थान पर लगाया ग्रहण - वीरों की भूमि राजस्थान पर ग्रहण लगा दिया

Rajasthan Election 2023, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार में नंबर एक पर खड़ी है. नड्डा ने कहा कि गहलोत ने वीरों की भूमि राजस्थान पर ग्रहण लगा दिया है.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 8:32 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

दौसा.राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा प्रत्याशी शंकर लाल शर्मा के समर्थन में दौसा जिले के बजरंग मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा.

भ्रष्टाचारियों को जेल में भेजने का काम हमारा होगा: जेपी नड्डा ने कहा कि "जनता हमें जिताकर भेजे, भ्रष्टाचारियों को जेल में भेजने का काम हमारा होगा". जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि "हमारा उद्देश्य ये है कि राजस्थान के ऊपर जो ग्रहण लगा है, उसको उतारने का काम हम शंकर लाल शर्मा के माध्यम से करेंगे." नड्डा ने कहा कि राजस्थान योद्धाओं, संतो, आजादी के वीरों और समाज सुधारकों की धरती है, लेकिन दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रदेश को ग्रहण लगा दिया है.

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- विकास नहीं, राज्य को किया बर्बाद

भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर एक पर खड़ा हैःजेपी नड्डा ने कहा कि आज भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर एक पर खड़ा है. महिला उत्पीड़न में किसानों के तिरस्कार में, धार्मिक तुष्टिकरण, पिछड़ों और दलितों पर अत्याचार में राजस्थान एक नंबर पर खड़ा है. नड्डा ने कहा कि अगर राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदलनी है, तो भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजो. उन्होंने कहा कांग्रेस ने न आकाश छोड़ा, न धरती छोड़ी और न समुद्र छोड़ा, हर जगह घोटाला ही घोटाला किया है. गहलोत सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में भी 450 करोड़ का घोटाला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details