राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगाज पर बोलीं भाजपा सांसद, डबल इंजन की सरकार का लाभ उठाए आमजन - लालसोट विधायक रामविलास मीना

दौसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगाज पर भाजपा सांसद जसकौर मीना ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है. आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

BJP MP Jaskaur Meena
भाजपा सांसद जसकौर मीना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 11:37 PM IST

दौसा. विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को दौसा में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने शाम 6 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा की महिला कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. वहीं रथ को हरी झंडी दिखाने से पहले भाजपा सांसद जसकौर मीना ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित कर भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराया. इस दौरान सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य ये है कि ये भारत सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रास रूट लेवल पर लाभार्थी तक पहुंचे.

सभी वर्गों की उन्नति के लिए की जा रही है यात्रा: हमें लाभार्थी को भी ये समझाना है कि इन योजना का लाभ लेकर कैसे आर्थिक समृद्धि तक पहुंचे. वर्तमान में भारत सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित होती हैं. राजस्थान प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन चुकी है. ऐसे में डबल इंजन की सरकार बनने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि महिलाएं, नौजवान, व्यापारी और किसान वर्ग और जो भी आगे बढ़ने का संकल्प लेकर चल रहे हैं. वो राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं.

पढ़ें:पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो लाभार्थी हैं, उनको और संपन्न करने के लिए ये रथ आज रवाना किया है. रथ 25 जनवरी तक दौसा जिले के हर गांव ढाणी को कवर करेंगे. इस दौरान आयोजन में जिला कलेक्टर कमरउल जमाल चौधरी, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, पीआरओ रामजीलाल मीना, लालसोट विधायक रामविलास मीना, जिला परिषद सदस्य पप्पू झुथाहेड़ा सहित जिले के कई अधिकारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details