राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में भाजपा ने किया 'शक्तिपुंजों' का सम्मान, जसकौर मीणा ने पंचायत चुनावों को लेकर भी फूंका बिगुल - Panchayat elections

दौसा के यशोधरा लॉन में गुरुवार को सांसद जसकोर मीणा ने लोकसभा क्षेत्र के बूथ एजेंट और बूथ कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया .

दौसा में भाजपा ने किया 'शक्तिपुंजों' का सम्मान

By

Published : Jun 13, 2019, 7:02 PM IST

दौसा. लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद गुरुवार को सांसद जसकौर मीणा ने शहर के यशोधरा लॉन में भाजपा के बूथ कार्यकर्ता और शक्ति केंद्र का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस सम्मान समारोह में दौसा लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ता और जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व विधायक और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का सम्मान किया गया.

इस दौरान सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि भाजपा के शक्ति केंद्र और बूथ एजेंट जिनकी वजह से भाजपा ने राजस्थान में 25 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की है. उनका सम्मान करना जरूरी है. सांसद मीणा ने कहा कि बूथ एजेंट हमारी सबसे छोटी और सबसे मजबूत इकाई हैं जो सबसे अधिक काम करती है. वह हमारी सबसे मजबूत कड़ी है. इसलिए हमने आज इकाई का सम्मान समारोह और धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है.

दौसा में भाजपा ने किया 'शक्तिपुंजों' का सम्मान

इस दौरान सांसद जसकौर मीणा ने पंचायत चुनाव का बिगुल बजाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जिस तरह ओछी मानसिकता लेकर काम कर रही है. जिस आम जनता ने कांग्रेस को वोट दिया उन लोगों के लिए जेईएन और एईन को यह कह रही है कि इन लोगों का पानी बिजली बंद कर दो. इस तरह की ओछी मानसिकता को दुरुस्त करने के लिए व उनको सबक सिखाने के लिए हम पंचायत राज चुनाव में भी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और हम दौसा संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ हैं. उनकी पूरी मदद करेंगे और हम इसे राजतंत्र नहीं बनने देंगे. ये प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र बनाए रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details