दौसा.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अपने प्रत्याशियों की हार पर भाजपा और कांग्रेस समीक्षा कर रही है. इसी बीच दौसा से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने शीर्ष नेतृत्व को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने उनकी हार के लिए दौसा भाजपा के कुछ पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष अविनाश राय खन्ना और प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत को पत्र लिखकर हार के जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ अविलंब अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है. उन्होंने पत्र के जरिए बताया कि चुनाव के दौरान पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम किया था. नतीजतन दौसा में भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा.
खत में लिखी ये बात :अनुशासन समिति को खत के जरिए से पूर्व प्रत्याशी शंकरलाल शर्मा ने बताया, ''मेरे टिकट की घोषणा होते ही मैं दौसा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदायल शर्मा के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ ही संगठन के पदाधिकारियों से मिला था. वहीं, विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट की मांग कर रहे अन्य नेताओं से भी वो व्यक्तिगत रूप से मिले थे. हालांकि, तब वो सभी से उन्हें जिताने की अपील किए थे, लेकिन बात में उन्हें सबके बारे में पता चला.''