राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा के महुवा में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला ने किरोड़ी लाल मीणा पर लगाए गंभीर आरोप - कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला

Rajasthan Assembly Election 2023, दौसा के महुवा में शुक्रवार सुबह प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला पर भी हमले का मामला सामने आया है. साथ ही दोनों ही पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 7:27 PM IST

दौसा के महुवा में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता

दौसा.राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच महुवा हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर अब आपसी तकरार की सियासत शुरू हो गई है. क्षेत्र में शुक्रवार सुबह प्रचार के लिए निकले कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला पर हमले का मामला सामने आया है. इस हमले में कांग्रेस प्रत्याशी हुड़ला के हाथ में चोट आई है. वहीं, उनके साथ मौजूद अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी जख्मी हो गए. इधर, इस झगड़े में भाजपा के भी कुछ कार्यकर्ताओं को चोट आई है. वहीं, बांदीकुई पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

छावनी में तब्दील हुआ गांव :पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर करीब आधा दर्जन थानों के पुलिस जाप्ते को तैनात किया गया. इससे पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया. वहीं, इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला ने राज्यसभा सांसद व सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढे़ं -Rajasthan Election 2023 : झालावाड़ में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, सड़कों पर उतरे लोग

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया हमले का आरोप : इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला ने बताया- ''शुक्रवार को प्रचार के दौरान हम बैजूपाड़ा के कंचनपुरा गांव में थे, जहां एक शख्स मुझे माला पहना रहा था, तभी कुछ लोगों ने हम पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने मारपीट की. साथ ही हमारी गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए. ऐसे में हम वहां से किसी तरह से गाड़ियों को भगाकर आगे निकले और बैजूपाड़ा थाने गए.'' वहीं, भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा ''ये उनका गुंडाराज है, लेकिन मैं किरोड़ी लाल मीणा को चैलेंज करता हूं कि आप आइए और लड़िए. हम भी मरेंगे तो मरेंगे.

भाजपा के रथ पर सवार युवक से की मारपीट : वहीं, इस मामले में भाजपा के जिला परिषद सदस्य पप्पू जूथाहेड़ा ने बताया- ''कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला कंचनपुरा गांव में प्रचार के लिए आए थे. इस दौरान भाजपा का प्रचार रथ उनके आगे चल रहा था. ऐसे में ओमप्रकाश हुड़ला के साथ मौजूद बाउंसरों ने रथ हटाने के लिए कहा, लेकिन रास्ता न होने के कारण रथ को हटाने में थोड़ा टाइम लग गया. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मौजूद बाउंसरों ने रथ पर सवार एक युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. ओमप्रकाश हुड़ला के साथ गांव के किसी व्यक्ति ने मारपीट नहीं की है. उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए डॉक्टर को बुलाकर प्लास्टर करवाया है.''

इसे भी पढे़ं -कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश का रोका काफिला, दिखाए काले झंडे...भूपेश बोलीं- भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतरे

हम किरोड़ी लाल मीणा के लिए नहीं भाजपा के लिए करते हैं काम :सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला ने हमले का आरोप लगाया. हालांकि, इस पर जूथाहेड़ा ने कहा कि इसमें किरोड़ी लाल मीणा का कोई लेना देना नहीं है. हम किरोड़ी लाल या फिर किसी भाजपा प्रत्याशी के लिए काम नहीं करते हैं. हम पार्टी के लिए काम करते हैं. ओमप्रकाश हुड़ला पहले भी किरोड़ी लाल मीणा पर इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. उनको लगता है कि इस तरह के आरोप लगाने से वो चुनाव जीत जाएंगे.'' वहीं, बांदीकुई पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि ''भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details