दौसा.कांग्रेस के 2 साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार का विरोध जताते हुए काला दिवस मनाया. भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में शहर के सोमनाथ सर्किल पर कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम डोई के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमनाथ सर्किल पर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताया. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम डोई ने बताया कि गुरुवार को कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे हुए हैं. पूरे प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण कार्यकाल रहा है. इसीलिए युवा मोर्चा ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताते हुए इसे काले दिवस के रुप में मनाया. विक्रम डोई ने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में सरकार अपनी पार्टी के विवादों में उलझी रही और प्रदेश में बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.