राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: कांग्रेस के दो साल के कार्यकाल पर भाजपा ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन - BJP celebrates black day

दौसा में कांग्रेस के 2 साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार का विरोध जताते हुए काला दिवस मनाया. भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में शहर के सोमनाथ सर्किल पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

भाजपा ने मनाया काला दिवस, congress completed two years
कांग्रेस के दो साल पर भाजपा ने मनाया काला दिवस

By

Published : Dec 17, 2020, 4:17 PM IST

दौसा.कांग्रेस के 2 साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार का विरोध जताते हुए काला दिवस मनाया. भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में शहर के सोमनाथ सर्किल पर कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम डोई के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमनाथ सर्किल पर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस के दो साल पर भाजपा ने मनाया काला दिवस

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताया. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम डोई ने बताया कि गुरुवार को कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे हुए हैं. पूरे प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण कार्यकाल रहा है. इसीलिए युवा मोर्चा ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताते हुए इसे काले दिवस के रुप में मनाया. विक्रम डोई ने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में सरकार अपनी पार्टी के विवादों में उलझी रही और प्रदेश में बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़े:प्रदेश आर्थिक आपातकाल के दौर में...अपराधियों के लिए सैरगाह बना राजस्थान : राठौड़

लेकिन सरकार का बेरोजगार युवाओं के प्रति कोई ध्यान नहीं है. वहीं किसान और प्रदेश की जनती बिजली, पानी की समस्या से त्रस्त है. लेकिन सरकार का जनता की ओर कोई ध्यान नहीं है, इसीलिए हम सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर काला दिवस मनाते हुए राज्यपाल से मांग करते हैं कि इस सरकार को तुरंत बर्खास्त करें जिससे कि जनता के हित में कोई ऐसी सरकार बने जो कि युवाओं, बेरोजगारों, किसानों और जनता का हित सोच कर कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details