राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में एक बार फिर Bird flu का कहर, पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मृत मिले

दौसा में एक बार फिर बर्ड फ्लू (Bird Flu) का कहर देखने को मिला है. कोलाव थाना क्षेत्र में कुंडल गांव के समीप पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मृत मिले. बर्ड फ्लू की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

राजस्थान में बर्ड फ्लू, बर्ड फ्लू का कहर, दौसा में मोर की मौत, कमेड़ी पक्षी की मौत, dausa latest news, Dead bird  Peacock died in Dausa, Bird flu havoc
पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मृत मिले

By

Published : Jan 6, 2021, 8:52 AM IST

दौसा.कोलाव थाना क्षेत्र के कुंडल गांव के समीप पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मरे हुए मिले. पक्षियों के मरने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. तीन दिन में दूसरी बार बर्ड फ्लू की दस्तक से वन विभाग सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग सख्ते में आ गए हैं.

पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मृत मिले

बता दें कि कोलवा थाना क्षेत्र के कुंडल गांव के समीप चौबड़ीवाला में पांच मोर और एक कमेड़ी मृत मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. चौबड़ीवाला में सरसों के खेत के पास एक साथ पांच से अधिक पक्षियों के मृत मिलने से ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका के चलते उनके समीप जाने से डरने लगे. ऐसे में ग्रामीणों ने एक साथ कई पक्षियों के मरे होने की सूचना कुंडल वनपाल नाका को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे कुंडल वनपाल नाका के कर्मचारियों ने घटना स्थल का जायजा लेकर मृत पक्षियों की सूचना दूरभाष पर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी.

यह भी पढ़ें:घबराएं नहीं...बर्ड फ्लू का है इलाज, जानें कैसे बचें ह्यूमन ट्रांसमिशन से

उच्च अधिकारियों ने वन कर्मियों को मृत पक्षियों से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही दौसा रेंजर बबलू मीणा मीणा और पशुपालन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे टीम ने पीपीई किट पहनकर मृत पड़े पक्षियों को उठाया. इसमें से दो मादा मोर का सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया. मृत मिले दो अन्य मादा मोर एक नर और एक कमेड़ी का अंतिम संस्कार मौके पर ही कर दिया गया. मृत मिले पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए.

इसको लेकर दौसा रेंजर बबलू मीणा सूचना पर चौबड़ीवाला पहुंचे. जहां पशुपालन विभाग की टीम के साथ मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए. जांच रिपोर्ट आने के बाद पक्षियों की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details