दौसा.चूरू जिले के सरदारशहर में सोनपाल गांव की एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ के नाम पर थाने बुलाकर दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को भीम आर्मी के युवाओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
सरदारशहर प्रकरण में भीम आर्मी ने कलेक्टर को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग
चूरू जिले के सरदारशहर में सोनपाल गांव की एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म के बाद से ही लोगों में रोष व्याप्त है. ऐसे में सोमवार को भीम आर्मी के युवाओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही पीड़ित के लिए सरकारी मुआवजे की मांग भी उठाई.
इस दौरान भीम आर्मी के जिला प्रभारी नरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि सरदारशहर थाने में महिला और उसके देवर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जहां, पर पुलिस ने उसके देवर को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, जिससे कि पुलिस की कस्टडी में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. उसके हाथ पैरों के नाखून निकाल लिए गए.
मेघवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा उसका सामूहिक दुष्कर्म किया गया. जिससे कि महिला की गंभीर हालत बनी हुई है. जो कि जयपुर अस्पताल में भर्ती है. इस घटना से समाज में रोष व्याप्त है. इसको लेकर सभी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और पीड़ित के लिए सरकारी मुआवजे की मांग की है.