लालसोट में किसानों से मिले राहुल गांधी दौसा. राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का सफर जारी है. गुरुवार को राहुल गांधी का कारवां दौसा जिले में आगे बढ़ा. सुबह उनके सफर की शुरुआत लालसोट विधानसभा क्षेत्र के गोलिया गांव से हुई. इसके बाद डीडवाना कृषि महाविद्यालय में यात्रा का पहला ब्रेक हुआ. यहां राहुल गांधी किसानों से मुखातिब हुए. दोपहर के ब्रेक के बाद राहुल गांधी का सफर सलेमपुरा पोस्ट ऑफिस से शुरू होगा, इसके बाद वह मौलाई गांव से नयावास बस स्टैंड पर यात्रा का समापन करेंगे और मीणा हाईकोर्ट नांगल राजावतान में रात्रि विश्राम करेंगे.
यात्रा में वेणुगोपाल, पायलट और हरीश चौधरी पूरे दिन के दौरान राहुल गांधी करीब 23 किलोमीटर चलेंगे. गुरुवार को राहुल गांधी के साथ सफर की शुरुआत करने वालों में सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र चौधरी स्थानीय विधायक और मंत्री परसादी लाल मीणा शामिल रहे. वहीं, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए नजर आए.
पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा: राहुल की डोटासरा को नसीहत, मेरी तुलना महात्मा गांधी से न करें
किसानों और खिलाड़ियों से मिले राहुल- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिल रहे हैं. इस बीच दौसा में उन्होंने लंच ब्रेक के पहले कृषि महाविद्यालय में स्थानीय किसानों से मुलाकात की और ताजा हालात पर फीडबैक लिया. राहुल गांधी ने कुछ खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता भी शामिल थे. इन खिलाड़ियों में पद्मश्री और ओलंपियन कृष्णा पूनिया, दिव्यांश पवार, भूपेंद्र सिंह, श्यामलाल, धूलचंद डामोर, सुचित्रा, कचनार चौधरी, दीपक हुडा, द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता वीरेंद्र पूनिया और हीरानंद कटारिया जैसे नाम भी शामिल हैं.
पढ़ें- वेणुगोपाल के बयान के बाद बदले गहलोत के करीबी मंत्रियों के सुर...एडवाइजरी का हवाला देकर टाली बात
देसी अंदाज में लालसोट में राहुल गांधी का स्वागत- दौसा जिले के लालसोट में राहुल गांधी का खास अंदाज में स्वागत किया गया. इस दौरान ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए राहुल गांधी की अगवानी के लिए तैयार दिखे. लोक गीतों पर थिरकते ग्रामीण राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लालायित थे. गौरतलब है कि बुधवार को भी सवाई माधोपुर में महिला विधायकों के साथ राजस्थानी अंदाज में पीली लुगड़ी वाली महिलाओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया था. राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान इन लोगों से देश के ताजा तरीन मुद्दों पर भी बात कर रहे हैं.
महिलाओं के साथ राहुल गांधी