राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्रह्मलीन हुए बर्फानी दादाः मेहंदीपुर बालाजी में आज किया जाएगा अंतिम संस्कार, CM ने व्यक्त की संवेदना - मेहंदीपुर बालाजी धाम

देश के मशहूर संतों में से एक योगाधिराज ब्रम्हर्षि लाल बिहारी दास जी उर्फ बर्फानी दादा का निधन हो गया. उन्होंने 23 दिसंबर की रात गुजरात के अहमदाबाद में अंतिम सांस ली. वहीं बर्फानी दादा का मेहंदीपुर बालाजी में शुक्रवार को दोपहर दो बजे समाधि दी जाएगी.

मेंहदीपुर में किया जाएगा अंतिम संस्कार, barfani dada will be cremated in Mehndipur
दादाजी का मेंहदीपुर में अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 25, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 12:50 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). मेहंदीपुर बालाजी ब्रहम ऋषि योगीराज परमहंस हिमालय के महान काया कल्पी संत चतुष सम्प्रदाय के महंत बर्फानी दादाजी का देवलोकगमन अहमदाबाद में हो गया. उनके पार्थिव शरीर को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी धाम लाया गया. जहां मेंहदीपुर बालाजी बर्फानी दादाजी के पार्थिव शरीर को उनके बर्फानी आश्रम में आखरी दर्शन के लिए रखा गया है. शुक्रवार को पार्थिव शरीर का दाह संस्कार 2 बजे उनके अनुयायी भक्तों की उपस्थिति में किया जाएगा.

योगाधिराज ब्रम्हर्षि लाल बिहारी दास जी उर्फ बर्फानी दादा का निधन

बर्फानी दादाजी के आखरी दर्शन करने के लिए उनके भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त नम आंखों से बर्फानी बाबाजी को अंतिम विदाई दे रहे है. बता दें कि बर्फानी दादाजी के देश विदेश में हजारों अनुयायी है. बर्फानी दादाजी के देवलोकगमन की खबर सुनकर उनके सभी अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई. दादा जी के देवलोकगमन पर उनके पार्थिव शरीर के आखरी दर्शन करने उनके अनुयायी भक्त मेहंदीपुर बालाजी नम आंखों से पहुंचे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर खुद को धन्य समझ रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से संवेदना पत्र

यहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू का सैलाब देखा गया. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बर्फानी दादाजी देवलोकगमन हो गया है, तो उन्होंने कहा कि हमारे सदगुरू हमें अनाथ असहाय कर गए हैं और उनके पास कहने को आंखों में आंसुओं के अलावा कुछ नहीं था. उनके अनुयायी बर्फानी दादाजी के पार्थिव देह के दर्शन कर विनम्र श्रद्धाजंलि देकर उनके उनके चरणों को प्रणाम कर रहे थे.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से संवेदना पत्र

पढे़ं-अवैध बजरी खनन पर एंपावर्ड कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, माना- सरकार और मंत्रालय स्तर पर रही कमियों का नतीजा

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बर्फानी बाबा जी के देवलोक गमन पर दुख और शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा हरि इच्छा सर्वोपरि है जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और प्रत्येक मनुष्य को इन दु:खद पलों से गुजरना होता है. मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिंवगत की आत्मा को असीम शांति मिले. शोक के इन पलों में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके श्रद्धालुओं के साथ है ईश्वर सभी श्रद्धालुओं को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.

Last Updated : Dec 25, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details