दौसा. जिले में मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे पर स्थित टीटोली टोल प्लाजा पर 1 दिसम्बर अल सुबह करीब तीन बजे पुलिसकर्मी ने अपने भाई की शादी की गाड़ियों को टोल पर निशुल्क निकालने को लेकर विवाद कर लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि टोल कर्मियों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान बारातियों ने करीब 3 घंटे तक टोल प्लाजा पर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार पूरे घटनाक्रम में 3 पुलिस कर्मियों सहित करीब डेढ़ सौ बारातियों ने टोल प्लाजा को 2 लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाया. साथ ही टोल कर्मी ने करीब 5 लाख रुपए भी लूट ले जाने का आरोप लगाया गया है. वहीं बारातियों की तरफ से भी दूसरे दिन थाने में बारात में शामिल महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
इस पूरे मामले में कुल 5 टोल कर्मियों को चोटें आई हैं. घटना के बाद नांगल राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक पुलिसकर्मी सहित कुल 4 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. टोल मैनेजर जितेंद्र तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची नांगल राजावतान थाना पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही और 3 घंटे तक टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट का दौर चलता रहा.