दौसा.एक के बाद एक, करीब पांच से अधिक अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. बावजूद, इसके भी दौसा के हालत सुधरने के नाम नहीं ले रहे. इतना ही नहीं, कई अधिकारी और कर्मचारी सलाखों के पीछे भी हैं. फिर भी हालात जस के तस बने हुए हैं. मंगलवार को भी रिश्वत लेने का मामला सामने आया है.
बता दें, जयपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दौसा के मानपुर में स्थित यूको बैंक के प्रबंधक रामचंद्र मीणा और बैंक के कैशियर दीपक खंडेलवाल को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी अधिकारी के मुताबिक, यूको बैंक के प्रबंधक और कैशियर ने पीड़ित व्यक्ति को केसीसी दिलवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी. प्रबंधक ने 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन दोनों में बातचीत के बाद मामला 6 हजार रुपए में तय हुआ.