राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : मेहंदीपुर बालाजी में जर्जर पड़ी सड़कें, जान जोखिम में डालने को मजबूर लोग - दौसा की खबर

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सालों से सड़कों का बनाना तो दूर उनकी मरम्मत की मांग के बावजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. सालों से बेकार पड़ी सड़कों से यह पता चल जाता है कि जमीनी स्तर पर कितना विकास हुआ है.

मेहंदीपुर में सड़कों की खराब स्थिति, bad condition of roads in mehandipur balaji
मेहंदीपुर बालाजी में जर्जर हुई सड़क

By

Published : Aug 17, 2020, 2:51 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).जिले के मेहंदीपुर बालाजी में विकास को आईना दिखाती सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन सड़कों की बदहाल स्थिति नहीं सुधर पाई. जर्जर पड़ी यह सड़क 3 गांव को एनएच-21 से जोड़ती है. सड़क से श्रद्धालु और ग्रामीणों की ज्यादातर आवाजाही रहती है. वर्तमान में यह रास्ता गड्ढों में तब्दील हो चुका है.

मेहंदीपुर बालाजी में जर्जर हुई सड़क

सालों से बेकार पड़ी सड़कों से यह पता चल जाता है कि जमीनी स्तर पर कितना विकास हुआ है. दावे तो बहुत होते हैं, लेकिन रिजल्ट शून्य ही रहता है. बेहतर सड़कें ही विकास की पहली सीढ़ी मानी जाती हैं. लेकिन जमीनी हकीकत में क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों की तस्वीर इतनी बदतर हो चुकी है कि राहगीर जान हथेली पर रखकर इन सड़कों पर सफर करते हैं.

सालों से सड़कें बनाना तो दूर, उनकी मरम्मत की मांग के बावजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. जिससे विकास के सरकारी दावे धरातल पर मात्र कोरे आश्वासन बन कर ही रह गए हैं और राहगीर जोखिम भरी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. मेहंदीपुर बालाजी से उदयपुरा तक की करीब 3 किलोमीटर सड़क वर्तमान में पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. यह सड़क मेहंदीपुर बालाजी, उदयपुर पंचायत और मीना सीमला पंचायत को एनएच 21 से भी जोड़ती है.

क्या कहते हैं ग्रामीण...

भगवत सैनी बताते हैं 'सालों से इस मार्ग की सुध नहीं ली गई है, जबकि इस मार्ग पर हर दिन सैंकड़ों छात्र और राहगीर सफर करते हैं. कई छात्र इनमें बने गहरे गड्ढों की चपेट में आकर घायल भी हो चुके हैं.' बारिशों में इन गड्ढों में पानी भरने से लोग इस में डुबकी लगाकर निकलते हैं. ग्रामीण अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से इस सड़क की मरम्मत की गुहार कर चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क की हालत ज्यों की त्यों है.

यह भी पढ़ें :अजमेर में पानी की आफत, बाइक सवार दो युवक बहे, मौत

चेतराम सैनी बताते हैं 'गांव को जाने का एक यही रास्ता है, जो कई वर्षों से जर्जर पड़ा है जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. यह सड़क मेहंदीपुर बालाजी, उदयपुरा, मीना सीमड़ा, से होते हुए एनएच 21 को जोड़ती है. जिससे बालाजी आने वाले श्रद्धालु एनएच 21 पर निकल जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details