दौसा.शहर की आनंद कॉलोनी में बुधवार देर शाम को एक छात्रा ने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.वहीं सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
दौसा कोतवाल श्रीराम मीणा ने बताया कि जिले के सिकराय उपखंड के मानपुर गांव निवासी पिंकी मीणा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और आनंद कॉलोनी में एक मकान में किराए के कमरे में रहती थी. देर शाम उसने कमरे को अंदर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया और अपनी ही चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी.छात्रा के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.